हसान-साहलेवाला से दिल्ली के किसानों के लिए भेजा राशन

वाटिका@तोशाम। गांव हसान व साहलेवाला से मंगलवार को दिल्ली बोर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए गांव के लोगों ने 400 लीटर दूध,400 लीटर लस्सी, तम्बाकू, ठंडे पानी के लिए मटके व विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री भेजी। किसान नेता जेपी हसानिया ने बताया कि सरकार की ओर से लागू किए गए तीनों कृषि कानुनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में हसान व साहलेवाला के ग्रामीणों द्वारा पहले भी कई बार खाद्य सामग्री भेजी गई है और जरूरत पड़ने पर आगे भी भेजेंगे। जेपी ने बताया कि आज किसान आंदोलन 134 वे दिन में प्रवेश कर गया है लेकिन भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व व प्रदेश की सरकार किसानों के हितों को ताक पर रखकर तीनों कृषि कानुनों को लागू करने की जिद्द पर अड़ी है।ऐसी जिद्द सही नहीं है।नए कृषि कानून खेती व किसानों के लिए सही नहीं हैं। उन्होंने बताया कि तीनों कृषि कानून किसानों के खिलाफ है। तीनों अध्यादेश लागू होने पर किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।इस देश की अर्थव्यवस्था किसान पर टीकी हुई है।जब तक सरकार तीन काले कानूनों को वापिस नहीं लेती तब तक विरोध जारी रहेगा। भाजपा सरकार किसानों की सरकार न बनकर अंबानी अड़ानी की सरकार बनकर रह गई है। देशभर में भाजपा व केन्द्र सरकार के खिलाफ किसानों में भारी गुस्सा है।अब किसान पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है। सरकार को किसानों के प्रति इतनी हठधर्मिता नहीं अपनानी चाहिए। इस अवसर पर कुलबीर, नरेंद्र, सत्यवान, विक्रम, राजेश,बीर सिंह,अनिल कालीरामना, मुकेश, गोपीराम, पूजा,संदीप,भीम, आदि मौजूद थे।