इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की फ्री कोचिंग के लिए विद्यार्थियों 31 मार्च तक करे पंजीकरण- नूंह जिला शिक्षा अधिकारी
मोनू आर्य, पुन्हाना
नूंह जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला उपायुक्त के आदेशानुसार 11वीं व 12वीं (विज्ञानं संकाय मेडिकल एवं नॉन मेडिकल दोनों) में पढने वाले इंजीनियरिंग एवं मेडिकल में पढ़ने वाले विधायर्थियों के लिए मुक्त ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत की है। इसके लिए उन्होंने आरम्भ की जा रही है। जिसके लिए उन्हें जिले के सभी प्रधानाचार्य एवं मुख्याध्यापक, GSSS,GGSSS,GMSSSS,Arohi Model Sr.Sec.Schools एवं MewatModels Schools, GHS, GGHS एवं KGBV जिला के सभी राजकीय, KGBV, आरोही मॉडल स्कूलों से कहा कि जो विधायर्थी सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 11वीं व 12वीं (विज्ञानं संकाय , मेडिकल एवं नॉन मेडिकल दोनों) में पढने वाले विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन कोचिंग आरम्भ की जा रही है जोकि पुर्णतः मुफ्त है । इसमें प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 03.04.2021 को Hindu SSS Nuh में प्रातः 11:00 बजे किया जायेगा ।
प्रवेश परीक्षा हेतु सभी सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं मुख्याध्यापक इस सत्र 2020-21 में पढ़ रहे कक्षा 10 वीं के विद्यार्थीयों (जो अपना नामांकन सत्र 2021-22 में विज्ञानं संकाय,मेडिकल या नॉन मेडिकल के लिए करेंगे) और इस सत्र 2020-21 के कक्षा 11वीं में विज्ञानं संकाय (मेडिकल या नॉन मेडिकल) के 100 % (प्रतिशत) विद्यार्थियों का पंजीकरण https://www.srichaitanyadelhi.com/mmtcpamp/ पर करवाना सुनिश्चित करें ।
प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 31.03.20 को सायं 5:00 बजे है ।
अधिक जानकारी के लिए आप इस कार्यालय के जिला गणित विशेषज्ञ ,9728604051 से संपर्क कर सकते हैं।