खस्ताहाल सड़क ‘पुन्हाना वाय कोट व सिकरावा’ रोड पूरी तरह जर्जर- आएं दिन हो रहे बड़े हादसे

मोनू आर्य, पुनहाना
पुन्हाना उपमंडल के दो मुख्य मार्ग पुन्हाना से कोट व पुन्हाना से शिकरावा सड़क पर गहरे गड्ढ़े बने हुए हैं। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। पुन्हाना से शिकरावा व पुन्हाना से कोट गांव की बस दस किलोमीटर की दूरी है, जबकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है, भारी तादात में गड्ढे होने के कारण गाडी व बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है। ग्रामीण तौसिफ, दिनेश गौतम, खुर्शीद अहमद, साहाबुदीन, रोहताश, संदीप, कल्लन, उमेश का कहना है कि पुन्हाना से बीसरू, फरदडी, कोट व पुन्हाना से गुलालता, श्किारावा जाने वाली दोनों सड़के पूरी तरह टूट कर जर्जर हो चुकी है। जिनको लोकनिर्माण विभाग द्वारा जल्द ही निर्माण कराना चाहिए। आएं दिन इन सड़कों पर लूटपाट छिनाछपटी जैसी घटना होती है। सड़क टूटी होने के कारण वाहन चालक धीमी गति से चलता है, जिसके चलते बदमाश लूटपाट जैस घटनाओं को अंजाम दे जाते है। वहीं ग्रामीणों को कहना है कि गड्ढो से ग्रामीण परेशान यदि जल्द ही विभाग ने समाधान नहीं किया तो ग्रामीण अंदोलन करने को विवश होंगे। वहीं लोकनिर्माण विभाग पुन्हाना के एसडीओ विजय शर्मा का कहना है कि दोनों मुख्य मार्गा को हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिजेस डवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआरडीसी) विभाग द्वारा बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक उक्त दोनों रोड़ों को एचएसआरडीसी की इंजीनियरिंग विंग ने इसका सर्वे कर डीपीआर तैयार कर उसे अंतिम रूप दे दिया था। एचएसआरडीसी को अब वन विभाग से क्लीयरेंस मिलने का इंतजार है, जिससे टेंडर प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक वन विभाग से क्लीयरेंस नहीं मिलता तब तक कोट-पुन्हाना सड़क की मरम्मत लोक निर्माण विभाग कराए, जिससे क्षेत्रवासियों की परेशानी दूर हो।