मेवात मे मेडिकल स्टोर की छत तोड़कर दुकान के अंदर घुसे आरोपी, हजारों रुपए का सामान चोरी

बिछौर गांव की घटना, पहले भी हो चुकी इस तरह की वारदात
मोनू आर्य, पुन्हाना
पुन्हाना उपमंडल के गांव बिछौर में एक निजी मेडिकल स्टोर की छत तोडकर 22 हजार रुपये व हजारों रुपये लागत कि दवाइयां का सामान चोरी कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। लोगों का आरोप इस तरह की वारदात क्षेत्र में कई बार देखने को मिल चुकी है, जिसमें आरोपी दुकानों व घरों में घुसकर लाखों का नुकसान कर जाते है, लेकिन पुलिस प्रशासन केवल मूकदर्शक बनकर रह जाती है। वहीं स्थानीय लोग डाॅ. प्रमोद, वीरसिंह, प्रेम जैन, शिखर जैन का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की रात्रि गश्त नहीं होने व नशीला पदार्थ पीकर घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश नहीं के चलते इस तरह की वारदात घटित होती रहती है। जिसके आसपास के दुकानदारों में हमेशा कोई अप्रिय घटना होने का भय बना रहता है। मेडिकल स्टोर संचालक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की शाम को वह अपनी मेडिकल स्टोर को बंद करके घर गया था। उनका आरोपी है कि उसी रात को अज्ञात चोरों ने छत पर चढ़कर छत को तोड दिया और दूकान के अंदर दाखिल हो गए होगें। उन्होने बताया कि जब वह मंगलवार को दुकान खोलने के लिए दुकान पर आएं तो दुकान खोलने के बाद जब उन्होंने सामान को बिखरा हुआ पाया। आरोपी दुकान के अंदर से गल्ले में रखे 22 हजार रुपये व मेडिकल स्टोर का हजारों रुपये का सामान चुराकर ले गए। जिसकी सूचना उन्होंने नजदीकी पुलिस थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी। बिछौर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत मिल गयी है, कार्यवाही जारी है। जल्द ही अज्ञात आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।