निस्तारण के लिए गड्डे में दबाई मालखाना में रखी अवैध शराब की 641 बोतले

वाटिका@पुन्हाना।
फिरोजपुर झिरका सिटी चौकी पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के आदेश पर अवैध रूप से पकड़ी हुई शराब की बोतलों को मालखाना से निकालकर बड़ा गड्डा खोदकर दबा दिया । फ़िरोजपुर झिरका थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया की सन 2014 से 2019 तक के 7 मामलों से संबंधित अवैध शराब मालखाना में रखी हुई थी।
जिन्हे कोर्ट से निस्तारित होने के बाद मालखाना से निकालकर जमा शराब को गड्ढा खोद कर दबा दिया गया। सोमवार को अधिकारियों की मौजूदगी में एक खाली जगह पर बड़ा गड्ढा खोदकर 641 शराब की बोतलों को दबा दिया गया।निस्तारण की कार्रवाई के दौरान डीएसपी सुधीर तनेजा,तहसीलदार अशोक कुमार,सिटी इंस्पेक्टर व शहर के मौजूदा लोग रहे।