शिवरात्रि के दिन पुन्हाना मे होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन

लोगों से अपील –बेटियों कि शादी में अपनी इच्छानुशार उपहार देकर बेटियो को दे सकते हैं आशीर्वाद- आदिगौड़ ब्राह्मण समाज के जिला प्रधान दुलीचंद वाजपेयी

11 को पुन्हाना बारात घर मे किया जायेगा सामुहिक विवाह सम्मेलन
मोनू आर्य, पुन्हाना
आदिगौड़ ब्राहम्ण समाज द्वारा 11 मार्च गुरूवार को पुन्हाना स्थित पंजाबी बारात घर में बाल्मीकि समाज की तीन लड़कियों का सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आदिगौड़ ब्राह्मण समाज के जिला प्रधान दुलीचंद वाजपेयी ने बताया कि संस्था की और से समय-समय पर हर वर्ग की गरीब, बेसाहार लड़कियों का विवाह सम्मेलन कराया जाता है।उन्होंने कहा कि विवाह के दौरान संस्था की और से वर-वधु को बेड़, गददा, तकिया, कुर्सी, मेज, बर्तन, मंगलसूत्र, अंगूठी आदि जरूरत की चीज उपहार में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह का मुख्य लक्ष्य वर्तमान में विवाहों पर हो रही फिजूलखर्ची, उच्च वर्ग व समान्य वर्ग की असमानता को समान करना एवं समाज की एकजुटता है। ऐसे सम्मेलन उन लोगों को आईना दिखाने का कम किया है, जो व्यर्थ शादी में पैसा खर्च करते है। यहाँ तक की कुछ लोग अपनी क्षमता से अधिक पैसा खर्च करते है, इसके बाद उन्हें पूरे जीवनकर्ज के बोझ में दबे रहना पड़ता है।