पुन्हाना में डीटीपी विभाग ने अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा

घीडा मोड़ पर प्लॉटिंग के लिए बने कनेक्टिंग रास्तों को तोड़ती जेसीबी
डीटीपी विभाग ने पुन्हाना क्षेत्र में कि तीसरी बार बड़ी कार्यवाही
मोनू आर्य, पुन्हाना ।
डीटीपी विभाग ने पुन्हाना क्षेत्र में कि तीसरी बार बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध प्लोटिंगों पर पीला पंजा चलाया। लगातार हो रही कार्यवाही से प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला योजनाकार अधिकारी वेदप्रकाश सहरावत ने बताया कि पुन्हाना घीडा मोड़ के नजदीक 3 एकड में अवैध भूमि पर बने रास्ते व निर्माण को गिराया गया। पुन्हाना में विभाग द्वारा इस वर्ष यह तीसरी कार्रवाई की गई है। इस दौरान टीम के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। डीटीपी टीम ने बिना विभाग की अनुमति के निर्माण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। पुन्हाना में पिछले कई वर्षो से बेखौफ प्रॉपर्टी डीलर कृषि योग्य भूमि पर अवैध प्लॉटिंग कर भोले-भाले लोगो को अपने झांसे में लेकर फ़सा रहे थे। जिसकी शिकायतें लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पिछले महीने हुई बैठक में अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए की शहर में बिना नक्शा पास करवाए चल रहे रिजोर्ट को नोटिस देकर उनको सील करें। बिना नक्शा पास करवाए बन रहे मकानों और अन्य निर्माण कार्यों पर रोक लगाएं।
अगर कोई भी व्यक्ति निर्माण कार्य को बगैर अनुमति एवं विभागीय कार्यवाही पूरी किए बिना करता है तो उसके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को पुन्हाना में भारी मात्रा में अवैध कॉलोनियों पर विभागीय कार्यवाही की गई है। जिला नगर योजनाकार अधिकारी वेद प्रकाश सहरावत ने बताया कि पुन्हाना शहर के घोड़ा मोड़ पर अवैध कालोनी बनाए जाने की काफी शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने बताया की अवैध कालोनी बना रहे प्रापर्टी डीलरों को भी बिना अनुमति के प्लाट काटने व निर्माण न करने की चेतावनी दी गई है।

अवैध निर्माण करने वाले भू स्वामियों को रिकवरी नोटिस देने के साथ ही उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया जाएगा।
उन्होंने सभी प्रॉपर्टी डीलरों को चेतावनी देते हुए कहा की जो भी डीलर विभागीय कार्यवाही के बाद भी दोबारा निर्माण करेगा उसको फिर से नष्ट कर दिया जाएगा। एक बार उन सभी पर कार्यवाही की जा जायगी जिनको नोटिस दिया गया है। प्लॉट पर कार्यवाही व तोड़ फोड़ के बाबजूद दुवारा मरम्मत की जाती हैं तो उसके खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए जायँगे।