सचिन पायलट ने सिंधिया से की मुलाकात, गरमाया सियासी माहौल

नई दिल्ली: सतीश खतरी हरियाणा वाटिका। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट मध्यप्रदेश में विधानसभा उप-चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे थे। यहां पर पायलट की उनके पूर्व सहयोगी रहे पूर्व क्रेद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से ग्वालियर में मुलाकात हुई। इस मुलाकात को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है।सूत्रों का कहना है कि सिंधिया की पायलट से ग्वालियर में मुलाकात हुई है। इस दौरान दोनों के बीच क्या चर्चा हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
सिंधिया ने मार्च में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामना था। सिंधिया के साथ 22 कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी थी। उसके बाद ही कांग्रेस की कमल नाथ सरकार गिर गई थी। वर्तमान में राज्य में 28 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने जा रहा है। पायलट यहां पर प्रचार करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए हैं।