टेक्नीशियन का घर में मिला कंकाल, पुलिस ने पत्नी पर जताया हत्या का शक

पानीपत हरियाणा वाटिका
पानीपत के विकास नगर में रहने वाले 31 वर्षीय टेक्नीशियन हरबीर सिंह पिछले डेढ़ महीने से लापता थे। जिस पर उनकी पत्नी और घर वालों ने 20 जुलाई 2019 को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन घर में खुदाई के दौरान एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। ऐसे में पुलिस इसे टेक्नीशियन हरबीर का नर कंकाल मान रही है। तो वहीं पुलिस का शक और गहरा हो जाता है जब हरबीर का भाई हरिओम हरबीर की पत्नी पर आरोप लगाता है, कि हरबीर की पत्नी ने ही किसी की मदद से उसके भाई को मारकर उसका कंकाल घर में दबा दिया है। जिस पर पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर उसे जांच के लिए लेब भेज दिया है। साथ ही शक के दायरे में अाई हरबीर की पत्नी से दुबारा पूछताछ शुरू कर दी है। क्यूंकि हरबीर की पत्नी ने अपने मायके की तरफ से ही राजमिस्त्री को चिनाई के काम के लिए बुलाया था, साथ ही कंकाल पाए जाने पर हरबीर की पत्नी ने उसे कुत्ते का कंकाल क्यों बताया। और पुलिस के आने से पहले क्यों उसे दुबारा गढ़ दिया।
ऐसे ही तमाम सवालों के चलते पुलिस इस बात का अंदाज़ा लगा रही है कि हरबीर की पत्नी ने ही हरबीर को गायब किया है। तो वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि अब डी एन ए रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई सबके सामने आ पाएगी।