सिवानी में कपास खरीद केन्द्र खोलने को मांग

सिवानी मंडी , हरियाणा वाटिका
सिवानी में अखिल भारतीय किसान सभा ने कपास खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर उपमंडल कार्यालय सिवानी में धरना दिया और जल्द से जल्द खरीद केंद्र स्थापित करके की मांग की । पूर्व पार्षद बह्रम बैनिवाल ने धरने को संबोधित करते हुए कहा इलाके में काफी रकबे में कपास की पैदावार होती है ।ओर बड़ी मेहनत करके किसान फसल तैयार करता है । लेकिन सिवानी में कपास का खरीद केन्द्र नही होने के कारण किसानों को अपनी फसल भिवानी या आदमपुर जाना पड़ता है । किसान सभा के राज्य सचिव दयानन्द पूनिया ने कहा की सिवानी इलाके में सबसे पुरानी मण्डी है ओर सबसे ज्यादा आवाक कपास की यहीं है।
परन्तु खरीद केन्द्र सिवानी से 60 किलोमीटर दूर हैं आदमपूर ,ढिगावा व भिवानी में हैं
सरकारी भाव 5725 रुपये है ओर सिवानी में कपास 4900 रुपये बिक रही है एक किंवटल कपास पर किसान को 800 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वहीं अगर आदमपूर में ले जाने पर समय व पैसे ज्यादा खर्च होते हैं। धरना स्थल पर ज्ञापन पत्र लेने पहुचें उपमंडल अधिकारी जगदीश चन्द्र से किसान सभा ने मांग की है की 7 अक्टूबर तक खरीद शुरू करवाई जाए ।ओर यही पर खरीद केन्द्र बनाया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो ।इस दौरान धरने को किसान सभा के नेता सुकरम जागलान, राजीव श्योराण, नंदकिशोर नम्बरदार बड़वा , बुधराम नम्बरदार ,आशीष जांगडा ,जयपाल देहडू ,विक्रम गैण्डावास ,जोगेन्द्र ढाणी हुणात , रमेश कोठारी ,जयसिंह ,बलवान ,रणवीर आदि ने भी सम्बोधित किया।