भिवानी:हूडा प्रशासन ने बिना नोटिस दिए सैक्टर में तोड़े चबूतरे व ट्री-गार्ड: सतेंद्र ग्रेवाल

भिवानी, हरियाणा वाटिका
सरकार व प्रशासन द्वारा जंगल अभियान चलाकर जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा है, ताकि पर्यावरण स्वच्छ रह सके, वही दूसरी तरफ हुड्डा प्रशासन स्थानीय सैक्टर-23 में लगे पौधों को उखाडक़र पर्यावरण संरक्षण की मुहिम पर पलीता लगाने का काम कर रहा हैं। यह बात स्थानीय सैक्टर-23 निवासी एडवोकेट सतेंद्र ग्रेवाल ने कही। उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा प्रशासन द्वारा बिना नोटिस दिए सैक्टर-23 के कुछ चुनिंदा घरों के चबूतरों को तोड़ दिया गया है, जबकि बहुत से लोगों ने सैक्टर में नाजायज कब्जे किए हुए है, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वही उन्होंने बताया कि हुड्डा प्रशासन द्वारा घरों के बाहर लगे ट्री गार्ड व उनमे लगे पौधें भी तोड़ दिए। इसके विरोध में सैक्टर-23 के निवासियों ने हुड्डा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा रोष जताया। वही मौके पर पहुंचे रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अजय हालुवास ने कहा कि हुड्डा प्रशासन द्वारा जान-बूझकर सिर्फ चुनिंदा घरों के चूबतरों को ही तोड़ा गया है, जो कि शर्मनांक बात है। उन्होंने कहा कि हुड्डा प्रशासन द्वारा ट्री गार्ड के साथ पौधों को भी तोड़ दिया गया।
उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन सैक्टर-23 को अवैध कब्जा मुक्त करना चाहता है तो प्रशासन द्वारा कारगर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सैक्टर-23 की एंट्रेस के जो रास्ते है, उन पर कॉलोनीवासियों ने अवैध कब्जे किए हुए है, उनको खुलवाने की बजाए रंजिशन काम किया जा रहा है, खाली पड़ी जगहों पर झाडिय़ां उगी हुई है, डेंगू का भय सैक्टर में छाया हुआ है। हुड्डा प्रशासन को इन समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए न कि किसी रंजिवश कार्य करने के। वही सैक्टर-23 के निवासियों ने हुड्डा प्रशासन की इस कार्यप्रणाली से नाराज होकर रोष भी जताया। इस मौके पर दल सिंह, आरके दुग्गल, वेदप्रकाश सहित अनेक सैक्टरवासी मौजूद रहे।