हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, पत्नी के साथ चल रहा था विवाद
रोहतक. हरियाणा वाटिका : रोहतक जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक पुलिस कांस्टेबल का काफी दिनों से पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. मृतक पुलिस कांस्टेबल का नाम सतेंद्र मलिक है और उसने सुखपुरा चौक के नजदीक घर में सुसाइड किया. पुलिस कांस्टेबल सतेंद्र मलिक फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात था.