राज्यसभा से निलंबित सभी 8 सांसदों ने खत्म किया धरना

नई दिल्ली.हरियाणा वाटिका राज्यसभा से निलंबित किए जाने वाले सांसदों ने अपना धरना खत्म कर दिया है.विपक्ष के वाकआउट के बाद धरने पर बैठे विपक्षी सांसदों ने अपना धरना समाप्त कर दिया. धरने पर बैठे सांसदों के मुताबिक एक स्वर से विपक्ष ने अपनी बात कही. लगभग सभी विपक्षी दलों ने वॉकआउट किया इसी कारण धरना समाप्त किया गया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि ‘हम चाहते थे कि केवल निलंबन निरस्त न हो बल्कि कृषि बिल भी वापस ले लिए जाएं. इसके लिए उचित मतदान हो. लेकिन उस तरह का कुछ भी नहीं होने वाला था क्योंकि सभापति किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए सभी विपक्षी दलों ने बाकी सत्र का बहिष्कार किया. उन्होंने उन सभी लोगों से अपील की जो धरने पर बैठे थे. इस तरह से धरना खत्म हुआ
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप हरियाणा वाटिका पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ हरियाणा वाटिका पर…