पहले पिता को मारी पांच गोलियां, फिर कर ली खुदकुशी,

हरियाणा वाटिका
गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार में स्थित पीजी में अधिवक्ता रविंद्र दहिया ने अपने पिता राजवीर दहिया की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी। उसके कुछ ही देर बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। परिवार धनवापुर गांव का रहने वाला था और राजवीर दिल्ली पुलिस से रिटायर हुए थे।
सेक्टर-9ए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक डागर ने बताया कि पीजी के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें रविद्र दहिया ने अपनी पत्नी नेहा, सास बाला, साले गौरव व उनके मामा लालसिंह को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने रविद्र के भाई मनजीत दहिया की शिकायत सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं पुलिस ने रविद्र दहिया के खिलाफ पिता की हत्या का मामला भी दर्ज किया है। पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि पारिवारिक कलह के कारण ही रविद्र ने पिता की गोली मारकर हत्या की।