बिहार के डीजीपी को रिया का जवाब- मेरी औकात ये है कि मैं सुशांत से प्यार करती हूं

मुम्बई। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को एक टीवी चैनल से बातचीत की। इसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। रिया ने बिना बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का नाम लेते हुए एक तरह से उन्हें जवाब दिया। रिया ने कहा किसी ने मुझे मेरी औकात बताई है कि मेरी औकात भी क्या है। मेरी औकात ये है कि मैं सुशांत से प्यार करती हूं। किसी ने मुझे विषकन्या भी बुलाया है। किसी ने तो कहा कि मैँ ब्लैक मैजिक करती हूं, उन्हें कैसे पता ? बता दें कि जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे उस दिन बिहार के डीजीपी ने कहा था कि रिया की क्या औकात है कि वो बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में कुछ बोले। हालांकि इसके बाद उन्होंने इस पर सफाई भी दी थी। आजतक चैनल से बताचीत में क्या 8 जून के बाद सुशांत ने कोई संपर्क किया सवाल पर रिया ने बताया कि सुशांत ने 9 जून को मुझे मैसेज भेजा था। उसमें लिखा था कि ‘हाउ आर यू माय बेबू’। मैं इससे काफी नाराज थी कि एक भी मैसेज नहीं किया कि मैं कितनी बीमार हूं। मैंने उन्हें इसके बाद ब्लॉक कर दिया।इसके बारे में हमारे परिवार को कोई जानकारी नहीं थी। वह हमारे फैमिली ग्रुप पर अभी भी जुड़ा है। वह हमारे भाई के साथ संपर्क में था। उसने कभी यह जिक्र नहीं किया कि रिया, वापस आ जाओ। अगर यह बोला होता तो मैं सबकुछ छोड़कर वापस चली जाती। रिया चक्रवर्ती ने कहा कि आठ जून से 14 जून तक क्या हुआ, मैं यह नहीं जानती है। इसी वजह से मैंने सीबीआई जांच की मांग की थी। मुझे जानना था कि आखिरी हफ्ते में क्या हुआ। अगर सीबीआई इसकी जांच कर रही है तो सच सामने आ जाएगा। मुझे मुंबई पुलिस, ईडी और सीबीआई पर पूरा विश्वास है। रिया ने इस दौरान दावा किया कि पेरिस ट्रिप के दौरान सुशांत का बर्ताव बदल गया था और वह कई दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकले थे। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की पेरिस ट्रिप का वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है, जो रिया के दावे पर सवाल खड़े करता है। इस वीडियो में सुशांत मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।