फिल्म स्टार सलमान खान की हत्या की साजिश,लारेंस बिश्नोई के गैंगस्टर ने गिरफ्तारी के बाद किया खुलासा

वाटिका@फरीदाबाद। फिल्म स्टार सलमान खान की हत्या की साजिश एक बार फिर रची गई। लेकिन कोरोना काल के कारण लॉकडाउन होने से बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए। सलमान खान की हत्या की साजिश हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुख्यात गैंग लारेंस बिश्नोई गैंग ने रची थी। इस गैंग के शॉर्प शूटर राहुल उर्फ सांगा उर्फ बाबा को फरीदाबाद पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक राहुल उर्फ बाबा जनवरी 2020 में मुंबई जाकर सलमान खान के आवास बांद्रा की तीन दिन रूक कर रैकी की थी। लारेंस बिश्नोई ने इसे टारगेट दिया था। लेकिन देशभर में लॉकडाउन होने के कारण ये गैंग अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया। राहुल ने 24 जून को एसजीएम नगर में प्रवीण उर्फ प्रशांत नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। क्राइम ब्रांच डीएलएफ इस घटना की जांच कर रही थी। जांच में पता चला कि हत्या लारेंस विश्नोई गैंग के शॉर्प शूटर राहुल उर्फ बाबा ने रची है। पुलिस ने इनके चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। इसके बाद पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया। डीसीपी ने बताया कि शूटर राहुल ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे जोधपुर की जेल में बंद कुख्यात बदमाश लारेंस बिश्नोई ने मुंबई जाकर सलमान खान की रैकी करने का टारगेट दिया था। वह जनवरी में मुंबई जाकर तीन दिन तक रूककर सलमान खान की रैकी की। माना जा रहा है कि लारेंस सलमान खान की हत्या की साजिश रची थी। लेकिन लॉकडाउन लागू होने के कारण गैंग अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया। दिसम्बर 2019 में राहुल उर्फ बाबा ने दिल्ली से बदमाश नरेश शेट्टी को पुलिस की आंखों में मिर्च झौंककर पुलिस कस्टडी से भगाया था। जानकारों का मानना कि लॉरेंस बिश्नोई ने काले हिरण के शिकार को लेकर सलमान खान को मारने की धमकी पहले भी दी है। इसके पीछे एक वजह यह है कि राजस्थान का बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। सलमान खान पर काले हिरण को मारने के जो आरोप लगे हैं, उनका मुकदमा भी बिश्नोई समाज ही लड़ रहा है। लॉरेंस खुद बिश्नोई समाज से आता है। इसी लिए लारेंस सलमान से दुश्मनी रखता है। जून 2018 में भी लारेंस ने अपने दाहिने हाथ कहे जाने वाले कुख्यात बदमाश संपत नेहरा से भी सलमान खान की रैकी कराई थी। लेकिन वह भी चूक गया। पुलिस अब राहुल से पूछताछ कर सभी सूचनाएं मुंबई पुलिस से साझा करेगी।