देश में कोरोना ने फिर तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 55 हजार से ज्यादा केस, 779 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 55,079 नए केस सामने आए हैं और 779 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 16,38,871 हो गई है। इसमें 5,45,318 सक्रिय हैं और 10,57,806 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 35,747 लोगों की जान जा चुकी है। देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 4,11,798 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,48,150 मामले सक्रिय हैं। अब तक 2,48,615 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 14,729 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 2,39,978 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 57,959 सक्रिय केस हैं और 1,78,178 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 3,841 लोगों की मौत हो चुकी है।