पैरानॉर्मल एक्सपर्ट का दावा: इस वजह से सुशांत सिंह राजपूत ने ली थी अपनी जान, खुद आकर किया खुलासा!

मुम्बई। सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन उनके फैंस अभी भी उनकी यादों में खोए हुए हैं। वो इस बात का यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। इस बीच एक यूट्यूब चैनल चलाने वाले पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ ने दावा किया है कि उन्होंने सुशांत की आत्मा से बात की है। स्टीव हफ का कहना है कि उनके पास सुशांत के फैंस की रिक्वेस्ट आ रही थी कि वो सुशांत की आत्मा से बात करें। स्टीव ने वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो अपनी डिवाइस की मदद से सुशांत से कई सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। इस डिवाइस से कुछ आवाजें आ रही हैं। हालांकि, वो ज्यादा स्पष्ट नहीं हैं। स्टीव सवाल पूछते हैं कि सुशांत आपने अपनी जान क्यों ली थी? जिसके जवाब में आवाज आती है ‘बदलाव’। इसके बाद वो कहते हैं कि क्या तुम कुछ कहना चाहते हो? इस पर जवाब आता है, “प्यार चाहता हूं।” फिर स्टीव पूछते हैं, “निधन से एक रात पहले क्या हुआ था?” इस पर आवाज आती है, “आदमियों के साथ बहुत बड़ी बहस।” वीडियो में स्टीव ये भी पूछ रहे हैं कि क्या किसी ने तुम्हारा मर्डर किया है? क्या तुम्हें याद है कि तुम कैसे मरे? इस पर आवाज आई, “वो कील लेकर आये थे (they brought nails)।” तीसरे वीडियो में आवाज आ रही है, “मेरी मां साथ में है।” इसमें गर्दन और चार लोगों का भी जिक्र हुआ है।