सिवानी में नेशनल हाईवे- 52 पर दिन दहाड़े पांच लाख बानवे हजार की लूट

वाटिका@सिवानीमंडी। क्षेत्र में डकैती व लुट की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले ही एक फाइनेंस कम्पनी से डकैती की घटना का पटाक्षेप ही नही हुआ कि मंगलवार को नेशनल हाई वे पर दो नकाब कोश लुटेरों ने रिलायंस पेट्रोल पम्प के मालिक व सुपरवाइजर से पांच लाख बानवे हजार की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। लुटेरों ने हवाई फायर करके घटना को अंजाम दिया ताकि कोई आसपास का व्यक्ति भी अगर देख रहा है तो नजदीक ना आ सके। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिलायंस पेट्रोल पम्प का मालिक भगवान दास व पम्प का सुपरवाइजर सुभाष चन्द्र दोनों ब्राजो कार से पम्प के पैसे केनरा बैंक बड़वा में जमा करवाने को चले ही थे कि नागरिक अस्पताल के सामने नेशनल हाई-वे 52 पर मोटर साइकिल पर सवार दो नकाब कोश युवकों ने बाइक को कार के साथ अड़ाकर रुकवा लिया और हवाई फायर से डराकर शीशे को पिस्टल से तोड़कर बैग में रखे पांच लाख बानवे हजार रुपये लेकर मौके से फरार हो गए। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंच गई थी लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा है। इस बारे में डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने लुटेरों की पकडऩे के लिए टीमों का गठन कर दिया है तथा नाकों पर वाहनों की जांच की जा रही है।
रिलायंस पेट्रोल पंप के साथ ये तीसरी है घटना
रिलायंस पेट्रोल पंप के साथ लुट की ये तीसरी घटना है । 2016 में भी रिलायंस पेट्रोल पंप से पेट्रोल पंप से ही करीब चार लाख लूट की लुट हो चुकी है वहीं 2019 में भी रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ घटना हुई जिसमें 11 लाख रुपए बड़वा बाइ पास पर अज्ञाल लुटेरें ने इसी प्रकार से घटना को अंजाम देकर लुट लिए थे और मंगलवार को जब रिलायंस पेट्रोल पंप के मालिक भगवानदास व सुपरवाइजर सुभाष चंद्र केनरा बैंक बड़वा में पेट्रोल पंप की राशि जमा करवाने जा रहे थे तो पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने पहले गाड़ी के आगे बाइक अड़ा करके गाड़ी को रुकवाया और फिर हवाई फायर कर के पिस्टल की नोक से शीशा तोड़कर तोड़कर 5 लाख 92 हजार की लूट को अंजाम देकर हिसार की ओर फरार हो गए।
क्या बोले थाना प्रभारी
इस बारे में थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि पुलिस पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कौन लोग पेट्रोल पम्प पर आए थे। उन्होंने बताया कि ये भी संभव है कि लुटेरों ने पहले रेकी जरूर की होगी क्योंकि घटना पेट्रोल पम्प से आधा किलो मीटर की दूरी पर ही हो गई।