यूपी बॉर्डर सील, कोरोना संक्रमण के कारण कांवड़ यात्रा पर लगी है रोक

नई दिल्ली। उत्तराखंड सरकार ने रविवार और सोमवार को यूपी से जुड़ी सीमाएं सील रखने के आदेश दिए हैं। इसके लिए खानपुर पुलिस ने शनिवार को ही बिजनौर और मुजफ्फरनगर से सटी सीमा पर सशस्त्र पुलिस तैनात कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने पुरकाजी बॉर्डर का निरीक्षण कर टीम को सजग रहने की हिदायत दी. कोरोना से बचाव के चलते सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा रखी है। इस बार रविवार को शिवरात्रि है जबकि इससे अगले दिन 20 जुलाई को सोमवती अमावस्या है। इस दौरान यूपी के रास्ते कांवड़ियों की आवाजाही रोकने के लिए सरकार ने 19 और 20 जुलाई को हरिद्वार की सीमाएं सील रखने के आदेश दिए हैं। खानपुर पुलिस की सीमा भी बालावाली में यूपी के बिजनौर और बढ़ीवाली में पुरकाजी से मिलती है। खानपुर पुलिस ने शनिवार सुबह से ही दोनों जगह सीमा पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात कर दिया है। दोपहर बाद एसओ पीडी भट्ट ने पुरकाजी बॉर्डर पर पहुंचकर वहां की व्यवस्था देखी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि रात से ही पूरी सतर्कता के साथ दो शिफ्टों में निगरानी करनी है, ताकि कोई भी व्यक्ति सीमा पार करके खानपुर की तरफ न जा सके। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति ने यूपी की तरफ से सीमा में प्रवेश किया तो इसकी जिम्मेदारी टीम की होगी। एसओ भट्ट ने बताया कि सीमा पर पुलिस के साथ स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के कर्मचारी पहले से ही प्रवासियों की निगरानी कर रहे हैं। पूर्व में इन्हें पेड़ की छांव में बैठना पड़ रहा था। अब एसडीएम लक्सर के सहयोग से वहां पक्की हट बनवा दी गई है। इससे निगरानी में आसानी हो गई है।