टिड्डी दल फिर कहर बरपाने को हरियाणा की ओर मुड़ा

टिड्डी दल का दूसरा झुंड फिर उसी राजस्थान के रास्ते रेवाड़ी जिले में किसी भी समय प्रवेश कर सकता है। इस बार टिड्डी दल का आकार छोटा बताया गया है। राजस्थान के झुन्झुनू जिले में यह दल सक्रिय हो चुका है।
टिड्डी दल झुंझनू में सक्रिय, प्रशासन अलर्ट
नारनौल।
टिड्डी दल का खतरा अभी बरकरार है। फिलहाल राजस्थान के झुंझुनू जिले में टिड्डी दल सक्रिय है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसके मद्देनजर जिला में 4550 लीटर दवाई छिड़काव के लिए तैयार है। कृषि विभाग के अधिकारी लगातार राजस्थान के अधिकारियों के संपर्क कर रहे हैं। उपायुक्त आरके सिंह तीन दिन से अधिकारियों से पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। इसके लिए जिला में बाकायदा एक अलग से ग्रुप बनाया गया है। इसके माध्यम से इसकी पल-पल की रिपोर्ट साझा की जा रही है ताकि समय पर सही कार्रवाई की जा सके। दो दिन पहले महेंद्रगढ़ जिले से रेवाड़ी में प्रवेश करने के बाद भी जिला के कृषि विभाग के अधिकारी रात भर रेवाड़ी के अधिकारियों के साथ मिलकर इन टिड्डी दल पर दवाइयों का छिड़काव करवाते रहे थे।
उपायुक्त आरके सिंह ने बताया कि एक बार यह टिड्डी दल जिला से होकर देश की राजधानी की तरफ निकल गया है लेकिन खतरा अभी बरकरार है। राजस्थान की ओर से अब दोबारा टिड्डी दल का हमला हो सकता है। इस संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। पर्याप्त मात्रा में ट्रैक्टर से जुड़ी स्प्रे मशीन उपलब्ध है। इसके अलावा नगर परिषद व नगर पालिकाओं में दमकल की गाड़ियां भी इस काम के लिए प्रयोग में लाई जा सकती हैं। वन विभाग के सभी टैंकर पानी की आपूर्ति के लिए तैयार हैं। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। हमने पहले ही किसानों को इस बारे में अलर्ट भी किया हुआ है। जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है तथा किसी भी सूरत में टिड्डी दल को जिले में नहीं रुकने दिया जाएगा।