कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटों में 14516 नए मामले, 375 लोगों की गई जान, मरीजों की संख्या 4 लाख के करीब

दिल्ली.देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 14,516 नए केस सामने आए हैं और 375 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,95,048 हो गई है। इनमें, 1,68,269 केस सक्रिय हैं और 2,13,831 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 12,948 लोगों की जान जा चुकी है। देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 1,24,331 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 55,652 मामले सक्रिय हैं। अब तक 62,773 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 5,893 लोगों की मौत हो चुकी है।