बिना एसएलसी के प्राइवेट स्कूल के छात्र सरकारी स्कूल में ले सकेंगे दाखिला

चंडीगढ़। सरकारी स्कूलों में दाखिलों को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया गया है। हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक की ओर से एक आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि निजी विद्यालयों से सरकारी स्कूल में दाखिला लेने वाले बच्चों को एक विशेष मौका प्रदान किया है। जिन निजी विद्यालयों विद्यालय द्वारा इन बच्चों को एसएलपी देने में आनाकानी की जा रही है, उन बच्चों को बिना स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के दाखिला दे दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा निदेशक की ओर से 15 जून को जारी एक आदेश में राइट टू सर्विस एक्ट का ज़िक्र करते हुए इन सभी बच्चों को दाखिला देने के निर्देश दिए गए हैं। जारी आदेशों में कहा गया है किसरकारी स्कूलों में दाखिलों को लेकर विभाग ने किया बड़ा फैसला लिया है। प्राइवेट स्कूलों से सरकारी विद्यालयों में दाखिला लेने वाले छात्रों को बड़ी राहत देते हुएएसएलसी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट नही होने भी प्राइवेट स्कूल के छात्र सरकारी स्कूल में ले सकेंगे। दाखिला एसएलसी आवेदन के पन्द्रह दिन में भी सर्टिफिकेट जारी नही होने पर छात्र दाखिल कर लिए। जाएंगे प्राइवेट स्कूलों द्वारा एसएलसी जारी नही करने की विभाग को मिली थी शिकायत मिल रही थी। शिक्षा निदेशालय ने इसका समाधान ढूंढते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।