करंट से झुलसे दो बिजली कर्मचारी, एक की मौत

-दूसरे कर्मचारी की हालत नाजुक, गुरुग्राम में कराया गया भर्ती
-गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया नारनौल रोड पर जाम
रेवाड़ी: गांव चिताडूंगरा में शुक्रवार की रात को बिजली लाइन पर काम करने के दौरान करंट लगने से दो सहायक लाइनमैन बुरी तरह झुलस गए। दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई। दूसरे कर्मचारी की हालत नाजुक बनी हुई है तथा उसे उपचार के लिए गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक व घायल कर्मचारी के परिवार को मुआवजा, नौकरी व लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग काे लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को रेवाड़ी-नारनौल रोड पर जाम भी लगा दिया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम रविंद्र यादव ने भी मृतक कर्मचारी के परिजनों से मुलाकात की तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस के अनुसान गांव गुजरों की ढाणी निवासी राजबीर व संदीप बिजली निगम में डीसी रेट पर सहायक लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे तथा वर्तमान में उनकी ड्यूटी पाली स्थित सब डिविजन में थी। रात को दोनों गांव चिताडूंगरा में बिजली लाइन में आए फाल्ट को ठीक करने के लिए गए थे। फाल्ट ठीक करने के दौरान अचानक बिजली आ गई तथा करंट लगने से दोनों बुरी तरह झुलस गए। गंभीर हालत में दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां राजबीर की उपचार के दाैरान मौत हो गई। संदीप को परिजनों ने गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
ग्रामीणों ने लगाया जाम
सूचना के बाद खोल थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को घटना के बारे में पता लगा तो उन्होंने नारनौल रोड पर माजरा गांव के निकट जाम लगा दिया। ग्रामीणों बिजली निगम से दोनों कर्मचारियों को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने तथा काम करते समय बिजली आपूर्ति चालू करने वाले लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने की सूचना के बाद एसडीएम रविंद्र यादव नागरिक अस्पताल में पहुंचे तथा मृतक कर्मचारी के परिजनों से मुलाकात की। एसडीएम ने कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसे बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। एसडीएम व परिजनों के बीच बातचीत चल रही है।
———–