हरियाणा में करोना का कहर, करोना के 406 नए केस आये सामने

चण्डीगढ़. हरियाणा में करोना मरीजो के आकड़ो रोजाना बढ़ोतरी हो रही हैं. पिछले 24 घंटे में हरियाणा में करोना के 406 नए केस सामने आये हैं और 24 घंटे में करोना से 11 लोगो की जान जा चुकी हैं. हरियाणा में करोना के कुल मरीजो का आकड़ा बढकर अब 4854 पर पहुच गया हैं. हरियाणा में आज करोना के 4O6 नए केस सामने आये हैं. अब तक हरियाणा में करोना से कुल 39 लोगो की जान जा चुकी हैं. हरियाणा में अब तक कुल 4854 मरीजो में से कुल 1700 लोगो को डिस्चार्ज किया जा चूका हैं आज 226 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया हैं. अब हरियाणा में करोना के 3115 एक्टिव मरीज हैं.