रेवाड़ी में दिनदहाड़े गोली मारकर दो युवकों की हत्या

रेवाड़ी. रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड पर सोमवार को कार सवार बदमाशों ने दूसरी कार में सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों का एक साथी कार से उतरकर भागने में कामयाब हो गए। वहीं वारदात के बाद बदमाश भी अपनी कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान रेवाड़ी शहर के मोहल्ला गुर्जर वाड़ा के रहने वाले अमित और साधुशह नगर निवासी गोविंद हैं। मामला रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि 3 युवक सेंट्रो कार में सवार होकर दिल्ली-जयपुर हाईवे से रेवाड़ी की तरफ आ रहे थे। गढ़ी बोलनी रोड पर शहर की सीमा से कुछ आगे कार में आए बदमाशों ने टक्कर मारकर सेंट्रो कार को रोका। बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर आगे बैठे अमित और गोविंद की हत्या कर दी। सेंट्रो में सवार एक युवक कार से उतर कर जान बचाकर भाग गया। वारदात के बाद बदमाशों ने अपनी कार को वहीं छोड़ दिया तथा पीछे बाइकों पर आए अपने दो साथियों के साथ बैठकर फरार हो गए। दिनदहाड़े डबल मर्डर की सूचना से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कुल 12 राउंड गोलियां चलाई। पुलिस का कहना है कि मृतकों के साथ ही बदमाशों का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश शुरू कर दी है।