हरियाणा में कोरोना के रिकॉर्ड 496 नए मरीज आए, आंकड़ा 4448 पहुंचा

गुड़गांव.हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 4448 पहुंच गई है। प्रदेश में आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 5 जून को प्रदेश में 3 हजार मरीज थे महज तीन दिन में ये चार हजार पार हो गए। इससे पहले की बात करें तो पहले 1 हजार मरीज 65 दिन में आए थे, इसके बाद अगले दो हजार 11 दिन में आए थे। रविवार की बात करें तो प्रदेशभर में 496 मरीज आए हैं, इसके बाद कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4448 हो गई है। गुड़गांव में 230, फरीदाबाद में 56, सोनीपत में 73, नारनौल ओर रोहतक में 25-25, करनाल में 8, भिवानी में 15 मरीज सामने आये।