हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सैकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) परीक्षा, मार्च-2020 का परीक्षाफल स्थगित

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सैकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) परीक्षा, मार्च-2020 का परीक्षाफल जो कि कल 8 जून 2020 को घोषित किया जाना था, को स्थगित कर दिया गया है ।
इस आशय की जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से बताया कि शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार अब यह परीक्षा परिणाम विज्ञान विषय की परीक्षा के संचालन एवं मूल्यांकन उपरान्त घोषित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर)विज्ञान विषय की परीक्षा कोरोना महामारी (कोविड-19) लॉकडाउन के कारण अपने निर्धारित समय पर नहीं हो पाई थी। उन्होंने बताया कि ग्यारहवीं में विज्ञान संकाय लेने वाले विद्यार्थियों को सैकेण्डरी की विज्ञान विषय की परीक्षा पास करनी अनिवार्य होगी।