हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से कराएगा

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने सेंकेडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की शेष परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 15 जुलाई तक करवाने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं को कोरोना महामारी के कारण बोर्ड कार्यालय द्वारा स्थगित कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त परीक्षा की तिथियों के बारे में सभी छात्रों को परीक्षा से 10 दिन पूर्व सूचित कर दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि विगत में इन परीक्षाओं को कोरोना महामारी के कारण बोर्ड कार्यालय द्वारा स्थगित कर दिया गया था। उस वक्त दसवीं व बारहवीं कक्षा के कई जरूरी विषयों के पेपर रह गए थे। अब अगले माह इन कक्षाओं की परीक्षा फिर से कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अभी तक इनकी तिथि तय नहीं की है,लेकिन जुुलाई के प्रथम सप्ताह में इन कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित होगी। इन परीक्षाओं को लेकर शिक्षा बोर्ड ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके अतिरिक्त परीक्षा की तिथियों बारे सभी छात्रों को परीक्षा से 10 दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा। इस बारे में सरकार से भी मार्गदर्शन मांगा जा रहा है।