हरियाणा में रात्रि में नौ बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी धार्मिक स्थल और रेस्टोरेंट खोलने का फैसला नहीं लिया गया है। इस संबंध में अभी एक दो दिनों में सीएम की अध्यक्षता में दोबारा से बैठक होगी, जिसमें विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुसार रात्रि 9.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक कफ्यू रहेगा और इस दौरान किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं की जा सकेगी। विज ने दिल्ली सीमा को लेकर कहा कि केंद्र एमएचए की ओर से गाइडलाइन आ जाने के बाद में खोल दिया गया है, अब दिल्ली की ओर से कुछ सख्ती की जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हए अब दिल्ली जाने वालों को ई पास लेकर जाना होगा। विज ने कहा कि वे इस पर कोई सियासी बयानबाजी नहीं करेंगे, बल्कि सभी को अपने राज्य के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना होगा। विज ने कहा कि अनिवार्य सेवाएं दिल्ली के लिए जारी रहेंगी, दूसरा ईपास लेकर जाने एनसीआर के जिलों पर रखेंगे कड़ी नजर-विज हरियाणा के स्वास्थ्यमंत्री विज ने साफ कर दिया है कि अभी भी राज्य सरकारों को केंद्र की ओर से बहुत सारे अधिकार दिए गए हैं। एनसीआर के जिन जिलों में संक्रमण ज्यादा फैल रहा है, इस तरह के जिलों पर विभाग बराबर नजर बनाए हुए हैं। आने वाले समय में जैसे भी हालात होंगे उनको ध्यान में रखकर फैसला ले लिया जाएगा।