गुरुग्राम में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में सामने आए 68 कोरोना पॉजिटिव

गुरुग्राम.दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के साथ की कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को यहां कोरोना का विस्फोट हुआ। पिछले 25 घंटों में यहां कोरोना के 68 नए मामले हुए दर्ज हुए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से पा्रप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 209 पहुंच गई है। वहीं 190 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं 3 लोग इस बीमारी के चलते अब तक जान गंवा चुके हैं। वहीं हरियाणों की बात करें तों राज्य में पिछले 24 घंटों में कारोना के 123 मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1500 के पार पहुंच गई है। ताजा आंंकड़ों के अनुसार राज्य में अब 1504 लोग कोरोना से पॉजिटिव हैं। वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 604 पहुंच गई है।