बारडा में 37 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन मरीज घर नही मिला
वाटिका@सतनाली। गुरुग्राम से गत 22 मई को गांव बारडा में अपने घर आए 37 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन मरीज घर नही मिला। बताया जा रहा है कि युवक गुरुग्राम में एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी में कार्य करता है तथा वह 22 मई को गांव आया था। इसके बाद 25 मई को उसने महेंद्रगढ़ हस्पताल में कोरोना सैम्पल दिया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिजनों ने बताया कि युवक सैंपल देने के बाद 26 मई को वापिस गुरुग्राम चला गया। सतनाली पीएचसी प्रभारी डॉ मनीष यादव, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी धर्मबीर यादव, पंचायत अधिकारी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तथा जानकारी जुटाई कि यह युवक किन किन के संपर्क में आया है। प्रशासन की ओर से गुरुग्राम प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है तथा बताया जा रहा है कि युवक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुग्राम से नारनौल लाया जाएगा व आइसोलेट किया जाएगा।