लापता पुलिस कर्मचारी का शव नग्न अवस्था में खेत में मिला, सनसनी

सोनीपत। कुंडली थाना क्षेत्र के अकबरपुर बरोटा नरेला सड़क मार्ग के पास खेत में पुलिस कर्मचारी राजबीर सिंह का शव नग्न अवस्था में मिलने से सनसनी फैली गई। उधर पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई। हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने 1 दिन पहले शहर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी थी। बुधवार सुबह पुलिस कर्मचारी का शव खेत में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। गांव खेड़ी मनाजात हाल में नरेला की गौतम कॉलोनी गली नंबर 9 निवासी राजबीर सिंह हरियाणा पुलिस में बतौर ईएएसआई के पद पर तैनात थे। हाल में उनकी ड्यूटी पुलिस लाइन में थी, जो कैशियर के तौर पर पुलिस लाइन में काम कर रहे थे। मंगलवार को परिजनों ने शहर थाने में राजवीर की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं बुधवार को राजबीर सिंह का शव नग्न अवस्था में खेत में मिला । मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बारोटा चौकी पुलिस व कुंडली थाना पुलिस सहित पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। वही एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर जांच के लिए नमूने एकत्रित किए गए हैं । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया है।
पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। नरेला-बारोटा सड़क मार्ग पर रजवाहे के पास शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुँच कर जांच की तो पुलिस लाइन में तैनात इएएसआई राजबीर सिंह का शव जो नग्न अवस्था मे मिला है । मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है।- रविन्द्र कुमार, प्रभारी कुंडली थाना।