विवादों में चल रहे दादरी सिविल सर्जन डा. प्रदीप शर्मा का तबादला

चरखी दादरी। कोरोना काल में विवादों में चल रहे दादरी सिविल सर्जन डा. प्रदीप शर्मा का मंगलवार को तबादला हो गया। उनकी जगह डा. मंजू कादयान को दादरी सीएमओ की जिम्मेदारी दी गई है। सीएमओ डा. प्रदीप शर्मा गलत कोरोना रिपोर्ट देने व गुरूग्राम में पुलिस कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर सुर्खियों में आए थे। 23 मई को सीएमओ प्रदीप शर्मा निक्कर व टी-शर्ट पहनकर अस्पताल पहुंचे गए थे। उन्होंने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया था। सिविल सर्जन ने निक्कर व टी-शर्ट में अस्पातल का राउंड लगाया था। महिला कर्मचारियों के साथ निक्कर व टी-शर्ट में मीटिंग की थी। इसके बाद उनको फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। सीएमओ की वेशभूषा को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी। विधायक सोमबीर सांगवान ने सीएम व स्वास्थ्य मंत्री को शिकायत करने तक की बात कह दी थी। वहीं सिविल सर्जन को बदलने की मांग उठी थी। स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिन बाद सीएमओ के तबादले के आदेश जारी कर दिए। डॉ. प्रदीप शर्मा को पंचकूला भेजा गया है। उनकी जगह डा. मंजू कादयान को दादारी सिविल सर्जन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।