हरियाणा में एक जुलाई से हो सकते हैं फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम, कॉलेजों के लिए निर्देश जारी

चण्डीगढ़. पहली जुलाई से हरियाणा भर के कॉलेजों में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को लेकर बनाई अपनी इस योजना के तहत कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए सभी कॉलेजों से केयू प्रशासन ने विद्यार्थियों के इंटरनल असेसमेंट के अंक जमा कराने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं। 10 जून तक सभी विद्यार्थियों के इंटरनल असेसमेंट के अंक कॉलेजों को यूनिवर्सिटी परीक्षा शाखा के पास भेजने होंगे। इधर, प्राध्यापकों ने भी केयू के निर्देशों का पालन करते हुए 30 मई तक विद्यार्थियों को अपनी-अपनी असाइनमेंट जमा कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि तय समय से पहले ही हर विद्यार्थी के अंक भेजे जा सकें। जिले में 12 कॉलेजों में 30 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, लॉकडाउन के कारण इन सभी विद्यार्थियों की परीक्षाएं स्थगित हो गई थी। केयू प्रशासन ने एक जुलाई से परीक्षाएं करवाने की अधिसूचना भी जारी की है। अभी तक केयू परीक्षा शाखा की ओर से डेटशीट जारी नहीं की गई है। इसी सप्ताह डेटशीट जारी होने की भी उम्मीद है। केयू की सबसे पहले फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवाने की योजना है।