हरियाणा में चार दिन तक चलेंगी लू, तापमान रहेगा 46 डिग्री के पार

चण्डीगढ़.प्रदेश में देर से आई गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर, दिया है। लोगों को लू के थपेड़े सहने पड़ मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश में अगले 4 दिन तक लू चल सकती है जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है । वहीं शनिवार को प्रदेश में हिसार का अधिकतम तापमान 46 डिग्री पार कर गया यह 46.1 डिग्री नोट किया गया हिसार में अधिकतम तापमान का ओवरऑल रिकॉर्ड 1998 का है जब यहां 26 मई को दिन का तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंच गया था। रोहतक में रात का तापमान सबसे अधिक 28 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अक्सर अप्रैल माह, में लू चलने लगती है। लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ असर के कारण मई तक बारिश होती रही। जिस कारण गर्मी पड़ने से पहले ही कम हो जाती थी । अब मई महीना खत्म होने को है। ऐसे में भीषण गर्मी का बढ़ना लाजिमी है जिसके चलते अगले चार-पांच दिनों तक पूरा प्रदेश लू की चपेट में होगा।