हरियाणा में 41 नए केस आए, 1071 संक्रमित

हिसार. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। एनसीआर के छह जिलों में 80 फीसद कोरोना संक्रमित हैं तो शेष बचे 16 जिलों में मात्र 20 फीसद कोरोना संक्रमण फैल पाया है। गुरुग्राम में आंकड़ा 250 को पार कर चुका है तो फरीदाबाद में 200 के करीब पहुंच चुका है। इन दोनों जिलों में हर रोज आ रहे मामले स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं। एनसीआर से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर, नूंह व पलवल में 782 मामले हैं जबकि अन्य 16 जिलों में मात्र 285 ही मामले सामने आए हैं।शुक्रवार को 37 नए मरीज मिले तो 25 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे। लगातार ठीक हो रहे मरीजों से रिवकरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है, जो 66.17 प्रतिशत पर पहुंच चुका है। राहत की बात यह है कि कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका झज्जर अब कोरोना को मात देने से मात्र दो कदम दूर है, यहां केवल दो एक्टिव मरीज है। यही स्थिति कैथल व भिवानी की है जबकि पंचकूला व सिरसा कोरोना मुक्त होने से मात्र एक कदम दूर हैं। 24 घंटे में मिल 41 नए मामलों में गुरुग्राम में 11, महेंद्रगढ़ में 10, कुरुक्षेत्र में 5, हिसार में 4, फरीदाबाद में 4, रेवाड़ी व करनाल में 2-2 तथा सोनीपत व रोहतक में 1-1 एक संक्रमित मिला। इसके साथ ही फरीदाबाद में 14, झज्जर में 5, सोनीपत में 4 तथा पलवल व पानीपत में 1-1 संक्रमित ठीक होकर घर लौटा। प्रदेश में कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेने की संख्या बढ़कर 91119 पर पहुंच गई है, जिसमें से 85317 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4735 की रिपोर्ट का इंजतार है। जबकि प्रत्येक 10 लाख पर सैंपल लेने की संख्या 3594 पर पहुंच गई है।