यूएमसी मामलाः अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ऑनलाइन सुनवाई करेगा

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अब जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा में यूएमसी के केस बने है उन परीक्षार्थियों की सुनवाई या उनका पक्ष ऑनलाइन प्रोफार्मा भरवा कर सुनने जा रहा है। इसको लेकर शिक्षा बोर्ड ने रेगूलर पढ़ने वाले बच्चों के स्कूल के मुखिया की मेल पर तथा स्वंयपाठी बच्चों के पास एसएमएस भेजकर साइड पर प्रोफार्मा होने की जानकारी दी जा रही है। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने 27 मई निर्धारित की है। यह जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि ऐसे नियमित परीक्षार्थी जिनका यूएमसी दर्ज हुआ था, उनके स्कूल के मुखिया की ई-मेल पर यूएमसी प्रोफार्मा भेज दिया गया है। सभी सम्बन्धित विद्यालय के मुखिया अपने विद्यालय के यूएमसी परीक्षार्थियों को अवगत करवाएं कि वे यह प्रोफार्मा भरकर ई-मेल बोर्ड की साइड व बोर्ड के व्हाट्सएप नम्बर 88168-40349 पर 27 मई तक भेजना सुनिश्चित करें तथा नियमित छात्र स्वयं भी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध यूएमसी परीक्षार्थियों की सूची देखकर प्रोफार्मा भरकर ई-मेल या व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी व मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों द्वारा आवेदन करते समय आवेदन पत्र में उपलब्ध करवाए गए दूरभाष नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना दे दी गई है। परीक्षार्थियों की सूची एवं यूएमसी प्रोफार्मा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी परीक्षार्थी द्वारा 27 मई तक प्रोफार्मा भरकर नहीं भेजा जाता है तो उसे अनुपस्थित मानकर यह समझा जाएगा कि परीक्षार्थी अपने बचाव में कुछ नहीं कहना चाहता।