हरियाणा में 1000 के पार पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्घि हो रही है। प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 1000 को पार कर गई। वहीं गुरुवार को राज्य में 12 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के साथ आंकड़ा 1005 हजार पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के सुबह के बुलेटिन के मुताबिक,फरीदाबाद में 9, कुरुक्षेत्र-2 महेन्द्रगढ़ में एक केस सामने आया है। वहीं अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 226 मामले गुरुग्राम जिले में सामने आए हैं। जबकि फरीदाबाद में संक्रमितों की संख्या 179 है। बुलेटिन के अनुसार फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 321 है। अब तक 670 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।