कोरोना के विरुद्ध जंग में स्वास्थ्यकर्मी सबसे बड़े योद्धा: पवन स्वामी

प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन ने स्वास्थ्यकर्मियों को किया कोरोना योद्धा रत्न से किया सम्मानित
वाटिका@लोहारू। कोराना महामारी के बीच खुद की जान जोखिम में ड़ालकर समाज व देशसेवा में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों का हौंसला बढ़ाने के उदेश्य से सामाजिक संगठन प्रयास एक कोशिश ने मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों को कारेाना योद्वा रत्न सम्मान से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक मा. पवन स्वामी, प्रो. उमेद जांगिड़ व राकेश शर्मा ने कहा कि इस समय वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश संकटकाल से गुजर रहा है ऐसे में कोरोना के विरूद्व जंग में स्वास्थ्यकर्मी सबसे बड़े योद्वा के रूप में मैदान में है। स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर योद्वा के रूप में देशसेवा में जुटे है। संगठन द्वारा इन सभी के अदम्य साहस व अमूल्य सेवाओं की हौंसला अफजाई के लिए उन्हें कोरोना योद्वा रत्न सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. गौरव चतुर्वेदी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्यकर्मी पूरी मुस्तैदी व कर्तव्यभाव से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे है तथा ऐसी परिस्थिति में उनकी हौंसला अफजाई के लिए सामाजिक संगठन द्वारा अच्छी पहल की गई है तथा इससे उन्हें ओर बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से संगठन सदस्यों का आभार जताया। इस मौके पर कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों के स्वास्थ्य रक्षा में जुटे स्वास्थ्य प्रहरियों को कोरोना योद्वा रत्न के स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। संगठन महेंद्र कथूरिया,मा प्रवेश श्योराण व रविंद्र कस्वां ने बताया कि संगठन द्वारा कोरोना महामारी के समय अहम भूमिका निभा रहे योद्धाओं के सम्मान की कड़ी में आज स्वास्थ्यकर्मियों को स्मृतिचिह्न व प्रशस्तिपत्र भेंट किए गए हैं।
इन्हें मिला सम्मान:-
सम्मान हासिल करने वालो में डा. गौरव चतुर्वेदी, डा. कल्पना, डा. राहूलदेव, डा. सुधीर, डा. सुदेश, डा. मोनिका, डा. पूनम, स्वास्थ्य निरीक्षक सुमेर सिंह, अजय दहिया, मनीष कुमार, नरेंद्र शर्मा, स्टाफ नर्स वंदना, कविता, प्रीति, स्टोर प्रभारी अमित वालिया, मंजीत एनएनएम, निर्मल एएनएम, शीतल एएनएम, हरिओम परामर्शदाता, राहूल शर्मा, अनिल कुमार, राजेश, रमेश सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी शामिल है।