पैरोल पर आए बदमाश ने की उकलाना आरपीएफ इंचार्ज की गोली मारकर हत्या

हिसार। निकटवर्ती उकलाना रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार शाम आरपीएफ इंचार्ज मुनीश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लोगों की मदद से पुलिस ने एक हत्यारोपित नारनौंद के गांव मोइ लोहारी के संदीप को गिरफ्तार किया है। संदीप पर हत्या प्रयास और डकैती के प्रयास के कई मुकदमें दर्ज हैं। वारदात में चार अन्य युवक भी शामिल थे जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। सोमवार शाम संदीप ने ड्यूटी रेल की पटरियों पर बैठे पांच युवकों को देखा जो आपस में झगड़ रहे थे। मुनीष के टोकने पर एक युवक ने गोली चला दी जो संदीप के पेट में लगी। मौके पर एक आरोपित को राहगीरों की मदद से दबोच लिया गया। वहीं, घायल अवस्था में संदीप को पहले बरवाला के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया। बाद में संदीप की हिसार के निजी अस्पताल में मौत हो गई। इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही एसपी गंगाराम पूनिया उकलाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मोठ लोहारी निवासी संदीप का आपराधिक रिकार्ड रहा है। उस पर पहले से हत्या प्रयास और डकैती के प्रयास के कई मुकदमें दर्ज हैं। संदीप कुछ समय पहले ही पैरोल पर जेल से बाहर आया था। शेष आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।