मंगलवार से अंतरराज्यीय बस सेवा होगी शुरू, हरियाणा ने आठ राज्यों से मांगी इजाजत

चंडीगढ़. हरियाणा में लॉकडाउन-4 कई रियायतें लेकर आया है। कंटेनमेंट जोन में ऑनलाइन अनुमति लेकर औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जा सकेंगी। परिवहन विभाग ने हरियाणा में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य राज्यों के सुरक्षित क्षेत्रों में बस सेवा मंगलवार से शुरू करने का निर्णय लिया है। सोशल डिस्टेंसिंग व 30 सवारियों के साथ ही अन्य प्रदेशों में बस सेवा शुरू की जाएगी। सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि लॉकडाउन-3 में जिन क्षेत्रों में जितनी छूट थी उनको और बढ़ाया गया है। परिवहन विभाग विशेष तौर पर प्रदेश के अंदर की बस व्यवस्था अथवा प्रदेश से बाहर दूसरे प्रदेशों के साथ जो रूट हैं, उन सभी रूट पर 19 मई से बसें चलाई जाएंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार विशेष तौर पर कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध जारी रहेगा। इसके अलावा जो कंटेनमेंट जोन से अतिरिक्त क्षेत्र हैं, उन क्षेत्रों को ऑरेंज जोन मानकर सभी गैर- प्रतिबंधित गतिविधियां चलाई जाएंगी। औद्योगिक क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी को काम करने की परमिशन दे दी गई है। कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले उद्योगों को अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ताकि पास के माध्यम से कार्य किया जा सके। कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार पूरी सावधानी के साथ उद्योगों को सुचारू कर रही है। अगर औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाली जगह पर कोई कोरोना वायरस का मामला मिलता है तो सरकार वहां सैनिटाइजेशन करने के लिए अवधि भी निर्धारित करेगी ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली विभाग की समीक्षा बैठक भी ली गई है। गर्मियों के समय सुचारू बिजली व्यवस्था पर विचार किया गया। ट्यूवेल कनेक्शन जारी करने का काम शुरू कर दिया है। लगभग 1000 ट्यूवेल कनेक्शन फाइव स्टार मोटर्स के लगवाए जा चुके हैं। 30 जून तक शेष 4000 ट्यूवेल कनेक्शन लगाए जाएंगे। इसके बाद नए फाइव स्टार की मोटर्स उपलब्ध होने पर नए ट्यूवेल लगाएंगे। उन्होंने कहा कि घरेलू बिजली बिल औसत से ज्यादा मिले हैं। उन्हें ठीक करने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं। बिजली उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1912 पर अपनी शिकायतें दर्ज करवाकर बिलों की त्रुटियां ठीक करवा सकते हैं। यदि गलती से किसी उपभोक्ता ने बढ़े हुए बिलों का भुगतान कर दिया है तो उनके अगले बिलों में इसका समायोजन कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि जेल विभाग की ओर से 18 हजार कैदियों में से पिछले दिनों में 6 हजार कैदियों को पैरोल दी गई थी। 6 हजार कैदियों की पैरोल का समय अगले 6 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। सभी कैदी 12 सप्ताह के पैरोल के बाद ही वापस जेल में आएंगे। जेल विभाग के अंतर्गत सभी व्यवस्था ठीक चल रही है। अभी तक कोई भी कैदी कोरोना का मरीज नहीं मिला है।