सरकारी कर्मचारियों को मिली बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट

चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी कर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट दी गई है। इस आशय का एक पत्र जारी करते हुए अगले आदेशों तक सरकारी कर्मियों को बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने से छूट को बढ़ा दिया गया है। इस आशय के आदेश प्रमुख सचिव मानीटरिंग व कोर्डिनेशन सैल की ओऱ से जारी किया गया है। जिसमें इस आशय की जानकारी दी गई है। यहां पर बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मियों को बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट दी गई थी। पहले जहां आठ मार्च को इस तरह के आदेश जारी किए गए थे, वहीं अब एक बार फिर से आदेश जारी करते हुए 11 मई को इन्हें जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा सरकार की ओऱ से सभी उपायुक्तों और प्रशासनिक अफसरों को भेज दिए गए हैं।