आईटीबीपी में तैनात महम का बेटा हुआ लापता, पैर फिसलने से गिर गया खाई में

महम.हरियाणा के महम का स्थानीय वार्ड-9 निवासी आईटीबीपी में तैनात मुकेश लापता हो गया। वह ड्यूटी के दोरान गश्त पर था अचानक लकड़ी के पुल से पैर फिसलने से गहरी खाई में जा गिरा। लापता होने की खबर मिलने से परिजन गहरे सदमें हैं। मुकेश अरूणांचल प्रदेश के बदर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात है। वीरवार सुबह आईटीबीपी व सेना की दो टुकडी संयुक्त रूप से बदर क्षेत्र में पट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान लकड़ी का पुल पार करते समय मुकेश का पैर फिसल गया तथा वह गहरी खाई में जा गिरा। उसके साथ पट्रोलिंग पर जा रहे सेना व आईटीबीपी के सैनिकों ने अपने स्तर पर तलाश करने का प्रयास किया। लेकिन उनका कोई सुराग नही मिल पाया। उसके बाद लापता होने की जानकारी हेडक्वाटर में भेजकर रेसक्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। रेसक्यू टीम द्वारा तीन दिन से हेलिकॉप्टर व ड्रोन से मुकेश को तलाश करने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक उसका कोई सुराग नही मिल पाया है। शनिवार सुबह कंपनी कमांडर रहमान की तरफ से तीन सैनिकों को मुकेश के घर भेजा गया। उन्होंने परिजनों को बताया कि मुकेश को तलाश करने के लिए सर्च अभियान जारी है। शनिवार सुबह मुकेश का सामान तो मिल चुका है। सामान मिलने की खबर मिलने से चिंतित परिजनों को मुकेश के मिलने की उम्मीद जगी है। मुकेश की साढ़े चार साल पहले शादी हुई थी। लेकिन अभी कोई संतान नहीं है। उसका 2011 में आईटीबीपी में चयन हुआ था। उसके बाद 31 दिसंबर 2019 को दिल्ली से अरूणांचल प्रदेश में तबादल हुआ था। मुकेश के दो भाई व एक बहन है। पिता व दोनो भाई मजदूरी करते हैं। जिला मुख्यालय में भी भेजी जा चुकी लापता होने की रिपोर्ट आईटीबीपी की ओर से जिला उपायुक्त, पुलिस अधिक्षक व थाना प्रभारी को मुकेश के लापता होने की खबर भेजी जा चुकी है। रेसक्यू टीम द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान की भी उक्त अधिकारियों को सूचना दी जा रही है।