जागरूकता ही कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा उपाय: राकेश शर्मा

हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने बैंक कर्मियों और उपभोक्ताओं को बांटे मास्क
वाटिका@लोहारू। वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव के लिए हमें जागरूक होना होगा और अपने परिवेश में भी जागरूकता अभियान चलाना होगा। हमें बिना किसी काम घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए तथा किसी काम के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग व बार-बार अपने हाथों को धोना चाहिए। यह बात प्राचार्य एवं स्टेट अवार्डी स्काउट मा. राकेश शर्मा ने यूको बैंक की स्थानीय शाखा के बाहर उपभोक्ताओं को मास्क उपलब्ध करवाते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर मा. सुनील फरटिया, प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन से डॉ. उमेद जांगिड़ ने यूको बैंक के सह प्रबंधक प्रीतम मेहरा को टीम राजबीर फरटिया की और से मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए। मा. सुनील ने बताया कि प्रत्येक बैंक की शाखा में मास्क व सेनेटाइजर टीम राजबीर द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे हैं यह काम आगे भी जारी रहेगा। प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन के संस्थापक मा. पवन स्वामी ने बताया कि कोरोना महामारी के समय मे लोहारू में विभिन्न सामाजिक संगठन आपसी तालमेल से काम कर रहे हैं। हमें सरकारी निर्देशो का पालन करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। इसके अलावा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके हमें अपना आंकलन करते रहना चाहिए। इस अवसर पर महेश शर्मा, हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्काउट नमन शर्मा, रघुवीर ढाणी रहीमपुर आदि उपस्थित रहे। स्टेट अवार्डी स्काउट मा. राकेश शर्मा ने बताया कि इससे पहले स्काउट नमन शर्मा ने अपने प्रयासों से आस पास के जरूरत के बच्चों को पुस्तकें मुहैया करवाई हैं। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के साथ देश पर कोराना का संकट है ऐसे में हर एक इंसान का दायित्व है कि वह संकट की इस घड़ी में सरकार के नियमों की पालना करते हुए मदद के लिए आगे आए। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड का उद्देश्य ही मानव सेवा करना है ऐसे में हर एक स्काउट को भी किसी भी रूप में इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। वहीं उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे सरकार के नियमों को पालन करें और कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें क्योंकि ये सभी हमारी हिफाजत के लिए अपने घरों से बाहर हैं।