सीएम योगी ने की कार्रवाई, हरियाणा रोडवेज के चालक की पिटाई करने वाला अफसर निलंबित

हरियाणा रोडवेज के चालक की पिटाई करने वाले पुलिस अफसर को उत्तर प्रदेश सरकार ने निलंबित कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मारपीट में शामिल पुलिस अफसर व कर्मचारियों की शिनाख्त फोटो के आधार पर करने की कोशिश भी की, लेकिन रात के अंधेरे में पिटाई होने पर चालक आरोपियों को पहचान नहीं पाया। दो बार फोटो भेजे गए। इसके बाद लखनऊ पुलिस आयुक्त ने पीड़ित चालक से बातचीत की। उन्होंने मोबाइल पर घटना की लोकेशन और पिटाई करने वालों के बारे में जाना। जिस पर चालक ने बताया कि गोरखपुर का रास्ता पूछने पर पिटाई करने वाले पुलिस कर्मी की वर्दी पर दो स्टार लगे थे। कुछ समय बाद बाराबंकी के प्रभारी डीएसपी ने भी खुर्शीद से मोबाइल पर बात कर घटना को पुख्ता किया। खुर्शीद के बयान दोहराने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्रवाई अमल में लाई है। सीएम मनोहर लाल ने पलवल डिपो के चालक खुर्शीद की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश में अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ के ध्यान में पूरा मामला लाया था।
उसके बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार हरकत में आई। हरियाणा परिवहन विभाग के महानिदेशक वीरेंद्र दहिया ने उत्तर प्रदेश पुलिस के अफसर को निलंबित किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीते 29 मार्च को आधी रात रास्ता पूछने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बाराबंकी चौक पर खुर्शीद को पीटा था। खुर्शीद की ड्यूटी गाजियाबाद के लाल कुंआ से प्रवासी मजदूरों को सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर छोड़ने के लिए लगी थी।