लॉकडाउन: देशभर में शराब खरीदने की उमड़ी भीड़, दुकानों को बंद करना पड़ा, लाठीचार्ज

नई दिल्ली: दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में तीसरे लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें सोमवार को सोशल डिस्टैंसिंग जैसी शर्तों के पालन के साथ खुल गई पर लोगों की भीड़ उमड़ने से इन्हें फिर बंद करना पड़. सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और लोगों को अपने घर जाने को कह दिया. दिल्ली के करोल बाग में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करने पर पुलिस ने शराब की दुकान बंद कर लोगों का अपने-अपने घर जाने को कहा. वहीं दिल्ली के कश्मीरी गेट पर एक शराब की दुकान के बाहर जब लोगों ने सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन किया तब पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. करोल बाग में भी एक शराब की दुकान के बाहर डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लगी. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में लगे. करोल बाग के एसएचओ मनिंदर सिंह ने कहा कि शराब की दुकान पर लोग सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, इसलिए हमने दुकान को बंद कर दिया है. एक ग्राहक तेजपाल ने कहा कि करोल बाग, हरियाणा में ही शराब इतनी महंगी मिल रही है, हम क्या करें. जो 30 रुपए का क्वार्टर मिलता था वो अब 300 रुपए में मिल रहा है. इससे बढ़िया यहीं से टैक्स लग के हम यहीं से पी लें. सरकार ने दुकानें खोलकर बहुत अच्छा किया है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को शराब की दुकानें खुलने के बाद लगी लंबी कतारों के कारण पुलिसकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.