हरियाणा में 342 पहुंचा आंकड़ा,17 नए मरीज आए सामने, कोरोना की वजह से प्रदेश में चौथी मौत

फरीदाबाद. हरियाणा में कुल मरीजों का आंकड़ा 342 पहुंच गया है। गुरुवार को 17 नए मरीज आए। वहीं फरीदाबाद में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। प्रदेश में यह चौथी मौत है। इससे पहले एक बुजुर्ग की अम्बाला में, एक महिला की रोहतक में और एक बुजुर्ग की करनाल में मौत हुई थी। गुरुवार को झज्जर के बहादुरगढ़ से 7, फरीदाबाद के 7 और गुरुग्राम के 3 मरीज भी सामने आए हैं। झज्जर में अब कुल मरीजों की संख्या 24 हो गई है। गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव महिला के पति द्वारा सुसाइड करने की घटना भी सामने आई है। महिला की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी। गुरुग्राम में तीन नए मरीजों में से दो स्टाफ नर्स हैं। यहां अब कुल मरीजों का आंकड़ा 57 पहुंच गया है।
फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि की है। इसमें बताया गया कि नहर पार स्थित एक सोसाइटी में रह रहे 68 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। उन्हें एक निजी लैब द्वारा दिए गए कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार शाम इएसआइसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी रात उनकी अस्पातल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। चूकिं राज्य सरकार ने निजी लैब को कोरोना जांच के लिए प्रतिबंधित किया है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग बुजुर्ग के पॉजिटिव रिपोर्ट को संदिग्ध मान रही थी। उसके सैंपल को दोबारा जांच के लिए इएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भेजा गया था। वहां से आई रिपोर्ट मृत बुजुर्ग को संक्रमित बताया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुजुर्ग के शव को बुधवार को ही कोविड-19 के नियमों के तहत नगर निगम की ओर से दाह संस्कार कर दिया गया है। जबकि उसके संपर्क में आने वाले 9 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।
गुरुग्राम के सेक्टर-14 के आचार्यपुरी इलाके में 55 वर्षीय व्यक्ति ने गुरुवार को घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पत्नी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मिली थी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि सुसाइड की वजह क्या थी। गुरुग्राम में फिर से दो नर्स संक्रमित मिली हैं, इससे पहले बुधवार को भी दो नर्स संक्रमित मिली थी। अब प्राइवेट अस्पताल की नर्स संक्रमित पाई गई है।
झज्जर में अचानक से सामने आए मामलों से हड़कंप मच गया है। गुरुवार को यहां 7 नए केस आए। ये सभी सब्जी मंडी से जुड़े हुए हैं। यहां अब कुल मामले 24 हो गए हैं। इससे पहले बुधवार को 12 केस आए थे। इनमें से 11 का कनेक्शन सब्जी मंडी से था। अब बहादुरगढ़ और झज्जर सब्जी मंडी में दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जी लाना बैन कर दिया गया है। दिल्ली में कोरोना से आजादपुर मंडी के एक व्यापारी की मौत हो गई थी। इसके बाद उसके संपर्क में आए व्यापारियों का टेस्ट किया जा रहा है। इससे सबसे बड़ा झटका बहादुरगढ़ की मंडी के व्यापारियों को लगा है। इस बारे में अब डीसी झज्जर ने भी बहादुरगढ़ के सब्जी व्यापारियों को आदेश दिए हैं कि कोई भी व्यापारी दिल्ली आजादपुर सब्जी मंडी में नहीं जाएगा व वहां से सब्जी बहादुरगढ़ में नहीं आएंगी।
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गई है। अब यहां पॉजिटिव केसों की संख्या 53 पहुंच गई है, जबकि करीब 41 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जो नए चार मामले सामने आए हैं, उनमें दो सेक्टर-28, एक बडखल व एक डबुआ कॉलोनी का बताया गया है। पॉजिटिव पाए गए मामलों में सेक्टर 28 से एक महिला व उनके बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बीते दिनों दिल्ली में नौकरी करने वाला एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला था। अब संक्रमित मिली महिला और बच्चा उसी की पत्नी और बेटा है। तीसरा केस बडखल गांव से है, इसका संबंध मरकज से आने वाले जमातियों से बताया जा रहा है। चौथा केस डबुआ कॉलोनी से है। इन चारों को ईएसआई अस्पताल नंबर-3 में ईलाज के लिए रखा गया है।