पंजाब में कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि दो हफ्ते बाद कोरोना वायरस संकट की समीक्षा होगी और इसके आधार पर कर्फ्यू वापस लेने या बढ़ाने का निर्णय होगा
कोरोना वायरस संकट को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में कर्फ्यू दो और हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. यानी अब राज्य में 17 मई तक यह जारी रहेगा. यह जानकारी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जनता के नाम एक संबोधन में दी. उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के दौरान सुबह सात से 11 के बीच चार घंटे की राहत दी जाएगी. मुख्यमंत्री का कहना था कि यह राहत लोगों की सुविधा के लिए दी गई है और इस दौरान सबको मास्क पहनने और दो मीटर की दूरी रखने जैसे दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. अमरिंदर सिंह ने कहा कि कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला इस मुद्दे पर बनी विशेषज्ञों की समिति की सलाह और समाज के अलग-अलग वर्गों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर लिया गया है. उनका यह भी कहना था कि दो हफ्ते बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और फिर फैसला होगा कि कर्फ्यू आगे बढ़ाना है या नहीं. पंजाब में कोरोना वायरस के करीब साढ़े तीन सौ मामले सामने आ चुके हैं. 18 लोगों की मौत भी हो चुकी है.