Big Breaking : ओर नारनौल अब ग्रीन जोन से निकला

नारनौल के नजदीकी गांव की महिला मिली कोरोना पाजीटिव
नारनौलः शहर के लिए एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। कोरोना वायरस पॉजिटिव से अब तक दूर रहे जिला महेंद्रगढ़ के एक गांव की करीब 60 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाई गई है। जानकारी मुताबिक करीब 60 वर्षीय महिला सीमावर्ती गांव के रहने वाली है और वह कैंसर से पीड़ित बताई जा रही है। गत 19 अप्रैल को कैंसर पीड़ित 60 वर्षीय वृद्ध महिला को उपचार के लिए उनके परिजन जयपुर लेकर गए थे। जहां महिला किसी कोरोना वायरस संक्रमित पॉजिटिव केस के संपर्क में आ गई। महिला अभी जयपुर में उपचाराधीन है और उनका ऑपरेशन होना था, मगर ऑपरेशन से पहले की गई जांच में उक्त वृद्ध महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। महिला के साथ गए परिजन हालांकि जयपुर में ही बताए जा रहे हैं, लेकिन इस दौरान उक्त परिजन गांव में भी आए व गए। इस कारण गांव में आने वाले उनके परिजनों व उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनके टेस्टिंग की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग द्वारा रातों-रात कर दी गई है। इस खबर की जानकारी पाकर उपायुक्त जगदीश शर्मा भी रात की नींद छोड़ रात को ही सिविल अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महिला को जयपुर छोड़ने वाले चालक व परिजनों समेत परिवार के लोगों को पकड़ा गया है और उनके सेंपलिंग का अभियान शुरू किया गया है। इस बाबत सिविल सर्जन डा अशोक कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन पिकअप नहीं किया। दूसरी ओर पूरे जिला में यह खबर सोशल मीडिया पर जोड़ों पर चली हुई है और लोग जानकारी चाहते हैं। बार बार फोन करके पूछा जा रहा है कि कैसे हालात हैं। हालांकि अभी घबराने की कोई बात नहीं कही गई है। मगर नारनौल के नजदीकी गांव के लोगों को अस्पताल लाकर उनकी की जांच की रही है। हकीकत में महिला 19 अप्रैल को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराई गई थी और वह अभी वहीं पर उपचाराधीन है। मगर इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि महिला के संपर्क में आए उनके परिजन या अन्य लोग कोरोना से संक्रमित हैं या नहीं।